श्री अगतीश्वरर मंदिर , नेमिलिचेर्री, क्रोमपेट , चेन्नई
श्री अन्दवल्ली समेथा अगतीश्वर मंदिर , नेमिलिचेर्री, क्रोमपेट , चेन्नई में स्थित एक प्राचीन मंदिर है। यह क्रोमपेट रेलवे स्थानक से ५-७ किलोमीटर की दूरी पर है। इस मंदिर के नाम से यह प्रकट होता है इस यहाँ देवता की स्थापना अगस्त्य ऋषि ने की थी। इस मंदिर में एक भव्य कुंड है। मंदिर में आते ही इस मंदिर की भव्यता और उसकी विरासत से परिचय होता है। यह बात काफी आश्चर्यजनक है इस मंदिर के बारे में बोहोत से स्थानीय लोग भी नहीं जानते।
यहाँ के पुरोहित के अनुसार इस मंदिर में कई होम किये जाते है -
१) संकट हर चतुर्थी के दिन गणपति होम
२) षष्ठी पर सुब्रमणीय होम
३) पूर्णिमा ऊपर दुर्गा होम
४) कृष्णा पक्ष अष्टमी पर काल भैरव होम
translated by Ananya
श्री अन्दवल्ली समेथा अगतीश्वर मंदिर , नेमिलिचेर्री, क्रोमपेट , चेन्नई में स्थित एक प्राचीन मंदिर है। यह क्रोमपेट रेलवे स्थानक से ५-७ किलोमीटर की दूरी पर है। इस मंदिर के नाम से यह प्रकट होता है इस यहाँ देवता की स्थापना अगस्त्य ऋषि ने की थी। इस मंदिर में एक भव्य कुंड है। मंदिर में आते ही इस मंदिर की भव्यता और उसकी विरासत से परिचय होता है। यह बात काफी आश्चर्यजनक है इस मंदिर के बारे में बोहोत से स्थानीय लोग भी नहीं जानते।
यहाँ के पुरोहित के अनुसार इस मंदिर में कई होम किये जाते है -
१) संकट हर चतुर्थी के दिन गणपति होम
२) षष्ठी पर सुब्रमणीय होम
३) पूर्णिमा ऊपर दुर्गा होम
४) कृष्णा पक्ष अष्टमी पर काल भैरव होम
translated by Ananya
No comments:
Post a Comment